सीजी भास्कर, 13 सितंबर। आज पुरानी भिलाई पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर अलग अलग गाड़ियों में भर कर कत्लखाने ले जाए जा रहे 75 पशुओं को जब्त किया है। सभी मवेशियों का चिकित्सकीय परीक्षण कर उन्हें गौशाला भेजा जा रहा है। इस मामले में फिलहाल दो आरोपियों के नाम सामने आए हैं जिनके खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि तीन मिनी ट्रक, एक दोपहिया वाहन जब्त कर 74 मवेशियों को रैस्क्यू किया गया है। मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम पथर्रा में कुछ लोग मवेशियों को अवैध रूप से ट्रांसपोर्टिंग करने और कत्लखानों ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया और उनके निर्देशन पर एक टीम तैयार की गई जिसमें सीएसपी टीम और थाना पुरानी भिलाई की टीम मिलकर तत्काल जब ग्राम पथर्रा पहुंची तो उस दौरान पर एक गाड़ी प्राथमिक शाला के बाजू में खड़ी थी जिसमें 7 से 8 मवेशियों को ठूंस ठूंस कर भरा गया था। उनके लिए कोई चारा पानी की व्यवस्था नहीं थी, मवेशी गाड़ी पर बर्बरता से चढ़ाए गए थे।
कुछ दूर पर ही दो और गाड़ियां खड़ी थीं जिन्हें मवेशियों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए तैयार किया गया था। समीप ही एक कोटार था जहां 70 से 80 मवेशी मिले हैं। जिनका उस समय मुलाहिजा और गिनती कर पाना संभव नहीं था। मौके पर डॉक्टर को बुलाकर उनका परीक्षण कराया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अभी इस मामले में दो नामजद आरोपी विशाल भारती उर्फ विक्की और संगीत मधुकर उर्फ टेटे के आलावा जिनकी गाड़ियों में मवेशियों को अवैध परिवहन के लिए ले जाने की तैयारी थी उसके ड्राइवरों का भी नाम एफआईआर में शामिल किया जा रहा है। फिलहाल कोई आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। पुलिस टीम उनकी तलाश में लगी है।