भिलाई नगर, 18 दिसंबर। बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर-10 स्थित ट्यूशन सेंटर से निकल कर सड़क क्रास कर रही 9 साल की बच्ची को कार ने ठोकर मार दी। घटना के समय सड़क के दूसरे छोर पर बच्ची की मां स्कूटी लेकर उसे घर ले जाने के लिए पहुंची थी तभी यह हादसा हो गया। कार की ठोकर से बच्ची छिटक कर गिरी जिससे उसके हाथ में चोट आई है। कल शाम को घटी इस दुर्घटना की रिपोर्ट पर भिलाई नगर पुलिस ने टाटा नेक्सान कार चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 125(ए), 281 के तहत कार्रवाई की है।
घटना के संबंध में भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि पारिजात कालोनी तालपुरी बी ब्लाक निवासी 29 वर्षीया गुनेश्वरी साहू कल शाम सवा 5 बजे अपनी बेटी इन्द्रानी साहू जो कि सड़क 7 सेक्टर 10 में ट्यूशन पढने आयी थी, उसे लेने के लिये अपनी स्कुटी से पहुंची हुई थी।ट्यूशन सेंटर के पास सड़क-7 में वह रोड किनारे खड़ी थी और इन्द्रानी पैदल रोड क्रास कर रही थी। उसी समय रोड पर आ रही कार क्रमांक सीजी 07 सीएस 9070 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बच्ची को ठोकर मार एक्सीडेंट कर दिया।