सीजी भास्कर, 28 अगस्त : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि चक्रधर समारोह (AAP Protest in Chhattisgarh) की शुरुआत 1985 में रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में हुई थी। गणेशोत्सव की सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए राजा चक्रधर सिंह की स्मृति में यह 10-दिवसीय महोत्सव आयोजित किया जाता है। इस आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना, शास्त्रीय एवं लोक कलाओं को बढ़ावा देना और युवा प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराना था। लेकिन आज यह केवल राजनीतिक दिखावे का माध्यम बनकर रह गया है, जहां छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों और कवियों की अनदेखी की जा रही है।
इस वर्ष 2025 में हो रहे चक्रधर समारोह (AAP Protest in Chhattisgarh) को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि राज्य की भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ी अस्मिता का अपमान किया है, क्योंकि यहां छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान कवियों और लोक कलाकारों को न बुलाकर बाहरी राजनीतिक व्यक्तियों को मंच दिया गया है। इस पूरे आयोजन के सूत्रधार राज्य के मंत्री ओपी चौधरी और कवि कुमार विश्वास बताए जा रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने कहा कि कुमार विश्वास हमेशा अपनी शर्तों पर आते हैं और समारोह में किन लोगों को बुलाना है, यह भी वही तय करते हैं। सवाल उठता है कि क्या कुमार विश्वास भाजपा सरकार में मंत्री हैं या भाजपा के ब्रांड एंबेसडर? में आम आदमी पार्टी ने इसे सीधा छत्तीसगढ़ की अस्मिता का अपमान बताया है।
गोपाल साहू ने कहा कि रायगढ़ के चक्रधर समारोह (AAP Protest in Chhattisgarh) में स्थानीय कलाकारों की अनदेखी आम आदमी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। इसी विरोध स्वरूप कल पूरे प्रदेश के हर जिला मुख्यालय में आम आदमी पार्टी मंत्री ओपी चौधरी और कवि कुमार विश्वास का पुतला दहन करेगी।