12 मई 2025 :
India Pakistan News: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू कर दिया गया, लेकिन इससे पहले पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. वहीं अब इस पर अखिल भारतीय सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि भारत अमन पसंद मुल्क है लेकिन जब सुरक्षा की बात आती है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा, “पहलगाम हमले के बाद भारत ने जिम्मेदारी के साथ जो भी फैसले लिए हैं वो ये दिखाता है कि भारत एक जिम्मेदार मुल्क है. भारत एक शांतिप्रिय मुल्क है, लेकिन जब भारत के आत्मसम्मान, सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा की बात आती है तो भारत इसे जीरो टॉलरेंस की नीति के रूप में काम करता है, जिसका उदहारण पहलगाम हमले के बाद जिस तरह से भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक करके आतंकवादी कैंप को तबाह किया.”
‘ऑपरेशन सिंदूर बड़ी उपलब्धि’
नसीरुद्दीन चिश्ती ने आगे कहा, “ऑपरेशन सिंदूर भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, सेना की बड़ा अचीवमेंट है और देश के लोगों को इस पर गर्व है कि सेना ने अपना शौर्य दिखाया और जो हमारी मां बहनों का जो सिंदूर उजाड़ा गया था, उस सिंदूर को उजाड़ने का बदला लिया और आतंकवादियों के ठिकानों को बर्बाद कर दिया.”
बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना 6 और 7 मई की दरमियानी रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था.