सीजी भास्कर, 07 अक्टूबर। भिलाई के हथखोज शीतला पारा में कल देर रात एक आदतन बदमाश की ग्रामीणों ने पीट पीट कर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में दहशत कायम करने बदमाश अपने साथियों को लेकर पहुंचा था लेकिन माहौल गरमाता देख उसके दूसरे साथी मौके से भाग खड़े हुए। भिलाई तीन पुलिस ने इस मामले में देर रात से सुबह तक कुल 30 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है।
आपको बता दें कि मृतक का नाम आशिक विश्वकर्मा बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक आशिक आदतन बदमाश था। उसके खिलाफ पुरानी भिलाई थाने में कई शिकायत दर्ज हैं। पिछले महीने जरवाय में हुई एक घटना के बाद पुलिस ने आशिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हथखोज के लोगों ने बताया कि जेल से छूट कर आने के बाद वह हथखोज में लगातार आतंक मचा रहा था। 6-7 तारीख की दरमियानी रात वह अपने आधा दर्जन साथियों के साथ हथखोज के शीतला पारा पहुंचा और ग्रामीणों से गाली गलौज करने लगा। ग्रामीणों ने काफी देर बर्दाश्त करने के बाद आशिक गैंग पर हमला बोल दिया। मौके से आशिक के साथी भाग खड़े हुए। आशिक को ग्रामीणों ने दबोच लिया और बेदम पीटा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह जब सूचना मिली हथखोज सहित आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद पुलिस ने तकरीबन 30 ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों से भिलाई तीन थाने में पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब हो कि बीते कुछ वर्षों से हथखोज का माहौल काफी खराब हुआ है। यहां गैंगवार जैसी स्थिति बनती रहती है। बीते कुछ वर्षों में हथखोज के पार्षद सहित कई लोगों की हत्या हुई है। घटना का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।