सीजी भास्कर, 21 अप्रैल। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर सोमवार (21 अप्रैल) को पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला किया। कांग्रेस के साथ-साथ तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को भी निशाने पर लिया।
तेजस्वी यादव से जुड़े एक सवाल पर कहा कि वह सीएम फेस तब न बनेंगे जब गठबंधन तय करेंगा। उनका गठबंधन ऐसा है कि निर्णय नहीं कर पाता है, जिसकी विचारधारा एक हो ही नहीं सकती है। इनके पास नीति नहीं है और नीयत में भी खोट है।
‘पीएम मोदी और नीतीश कुमार बिहार को बढ़ाएंगे आगे’
सांसद अनुराग ठाकुर ने (Anurag Thakur News) कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. कहा कि कांग्रेस का बिहार में है क्या? न नेता है न नीति है। बिहार में जेडीयू और बीजेपी ने शानदार काम किया है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के मखाना को अंतरराष्ट्रीय पहचान दी है। आगे भी पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार मिलकर बिहार को आगे बढ़ाएंगे।
सिर्फ बीजेपी ने दिया अंबेडकर को सही सम्मान: अनुराग ठाकुर
बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने दलित कार्ड खेलते हुए कांग्रेस को लेकर कहा, कि “बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को सही सम्मान सिर्फ बीजेपी ने ही दिया है। कांग्रेस ने 2012 में नेहरूजी को बाबा साहेब अंबेडकरजी को कोड़े मारते हुए दिखाया गया था, लेकिन बीजेपी की सरकार में अंबेडकरजी को भारत रत्न दिया गया।
सेंट्रल हॉल में तस्वीर लगवाई गई इसलिए कांग्रेस दलित विरोधी है। दुनिया भर में भारत को बदनाम करने का काम कांग्रेस पार्टी और उसके युवराज कर रहे हैं। कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो चुका है. ये सिर्फ परिवार की पार्टी हो गई है।