Bareilly obscene photos case : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सनकी युवक की हरकत ने एक पूरी परिवार की खुशियाँ छीन लीं। बारादरी थाना क्षेत्र में पढ़ने वाली एक युवती की शादी इसलिए टूट गई क्योंकि आरोपी ने उसकी सामान्य तस्वीरों को एडिट कर obscene photos में बदलकर उसके मंगेतर के पास भेज दीं।
परिवार ने जब शुरुआत में तस्वीरें देखीं, तो मामला तुरंत बिगड़ गया।
पीड़िता का परिवार बदायूं से आया, युवक रामपुर का रहने वाला
पीड़ित परिवार मूल रूप से बदायूं के बिसौली का रहने वाला है और फिलहाल बारादरी इलाके में रहता है। पिता ने बताया कि उनकी बेटी निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी और उसी दौरान रामपुर जिले के सैफनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय निवासी अवधेश यादव ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया।
परिवार का आरोप है कि आरोपी लंबे समय से युवती का पीछा कर रहा था और मौका पाकर उसने उसकी सामान्य तस्वीरें मोबाइल में सेव कर लीं, जिन्हें बाद में एडिट कर edited images harassment के रूप में फैलाया।
Bareilly obscene photos case : शादी तय होने पर आरोपी हुआ बेकाबू, मंगेतर को भेजी अश्लील तस्वीरें
जैसे ही युवती की शादी तय हुई, आरोपी की बौखलाहट बढ़ गई। उसने युवती के मंगेतर को लगातार image misuse crime वाली तस्वीरें भेजनी शुरू कर दीं।
मंगेतर और उसका परिवार पहले तो घबरा गया, फिर बातचीत में मामला और उलझ गया, जिसके बाद रिश्ता टूट गया।
परिवार के अनुसार, आरोपी ने रिश्तेदारों को भी धमकाया और फोटो वायरल करने की धमकी देता रहा।
डीआईजी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया
पीड़िता के पिता ने हार मानने की बजाय सीधे डीआईजी से शिकायत की। आदेश मिलते ही बारादरी पुलिस ने थाना प्रभारी धनंजय पांडेय की निगरानी में केस दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अब मोबाइल, चैट, फोटो और अन्य तकनीकी सबूतों का बारीकी से विश्लेषण कर रही है। जांच टीम के अनुसार, आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Bareilly obscene photos case : युवती मानसिक तनाव में, परिवार बोला—ऐसे अपराधियों पर लगाम जरूरी
घटना के बाद युवती गहरी मानसिक परेशानी से गुजर रही है। परिवार दहशत में है और उनका कहना है कि ऐसी हरकतें किसी की भी जिंदगी बर्बाद कर सकती हैं।
पिता ने कहा कि अपराधी को सख्त सजा मिले, ताकि कोई और बेटी इस तरह की शर्मनाक हरकतों का शिकार न बने। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले को पूरी गंभीरता से आगे बढ़ाया जा रहा है।
