सीजी भास्कर, 07 फरवरी। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी दुर्ग पुलिस लगातार निगाह रखे हुए है। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बुलेट बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में मुरली पान ठेला के पास गार्डन चौक टंकी मरोदा नेवई क्षेत्र में घूम रहा है।
सीएसपी हरीश पाटिल के निर्देश पर गठित टीम ने सूचना पर तत्परता से घेराबंदी कर उक्त युवक को पकड़ा। पूछताछ करने पर उसकी पहचान शहनवाज हुसैन के रूप में हुई। आरोपी ने पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला क्षेत्र से आर 15 मोटर सायकल एवं थाना छावनी क्षेत्र से आर 15 मोटर सायकल वाहन चोरी करना बताया। आरोपी के कब्जे से उक्त चोरी की मोटर सायकल एवं एक्टिवा बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी शहनवाज हुसैन पिता रूस्तम खान (28 वर्ष) निवासी हाउसिंग बोर्ड शनि मंदिर के सामने थाना जामुल तथा उसके सहयोगी एक अपचारी बालक को पकड़ा गया है।