सीजी भास्कर, 1 अगस्त। साइबर ठग ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का फर्जी फेसबुक अकाउंट (Fraud of CM Sai Name) बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश की। आरोपी ने इस फर्जी आईडी से न केवल कई लोगों को संदेश भेजे बल्कि अधिकारियों को भी आदेश जारी किए। इस मामले में साइबर रेंज थाना ने आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज जानकारी दी है कि गुरुवार शाम इस सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
आपको बता दें कि जानकारी मिली है कि इस फर्जी फेसबुक आईडी से कई पोस्ट भी की गई है। कुछ लोगों को मैसेज कर आदेश भी दिया जा रहा है। साइबर सेल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आईडी कहां से बनाई गई और उसे कौन चला रहा है? आरोपी इस फेक आईडी से लोगों को मैसेज भेजता था और ठगी (Fraud of CM Sai Name) करने की कोशिश करता था। हालांकि इसका पता पहले ही चल चुका है, इसके चलते पुलिस एक्टिव हुई और बदमाश को पकड़ लिया। सीएम के नाम पर ठगी (Fraud of CM Sai Name) का मामला सामने आने के बाद अधिकारियों को भी जांच के आदेश जारी किए गए हैं।
गौरतलब हो कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा के सोशल मीडिया एकाउंट फेसबुक का क्लोन बनाया गया था और लोगों से ठगी करने मैसेज किया गया, जिसकी शिकायत पंकज झा ने साइबर थाने में की थी।