सीजी भास्कर, 23 जुलाई |
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए नया वार्षिक शैक्षिक कैलेंडर जारी किया है। इस बार सबसे बड़ा बदलाव प्राइमरी स्कूल के बच्चों के मध्याह्न भोजन (लंच ब्रेक) के समय में किया गया है। पहले जहां बच्चों को दोपहर 1:05 बजे भोजन अवकाश मिलता था, अब यह समय 40 मिनट आगे बढ़ाकर 1:45 बजे कर दिया गया है।
क्या है नया टाइम टेबल?
- प्राइमरी स्कूल (कक्षा 1-5):
भोजन अवकाश: दोपहर 1:45 से 2:35 बजे तक (50 मिनट)
स्कूल की छुट्टी: शाम 4:00 बजे - मिडिल स्कूल (कक्षा 6-8):
भोजन अवकाश: दोपहर 1:10 से 1:50 बजे तक (40 मिनट) - हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी (कक्षा 9-12):
भोजन अवकाश: दोपहर 1:25 से 1:55 बजे तक (30 मिनट)
छोटे बच्चों के लिए चिंता का विषय?
ग्रामीण इलाकों के सरकारी स्कूलों में बड़ी संख्या में बच्चे सुबह 9:30-10:00 बजे तक स्कूल पहुंच जाते हैं। ऐसे में उन्हें दोपहर 1:45 बजे तक भूखे रहना होगा, जो पोषण और एकाग्रता दोनों के लिहाज से चिंताजनक माना जा रहा है।
अब जबकि मिडिल और हाईस्कूल के बच्चों को लंच पहले मिलेगा, प्राइमरी छात्रों को सबसे आखिरी में भोजन मिलेगा। कई पालकों और शिक्षकों ने इस बदलाव पर चिंता जताई है और समय को पुनः संशोधित करने की मांग की है।
क्यों आया यह बदलाव?
शिक्षा विभाग का कहना है कि यह परिवर्तन स्कूल संचालन की सुचारु व्यवस्था और समय प्रबंधन को ध्यान में रखकर किया गया है। हालांकि, इससे छोटे बच्चों की भूख और पोषण से जुड़ी जरूरतों पर असर पड़ सकता है, जिसका समाधान जरूरी है।