सीजी भास्कर, 13 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। अब तक नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर नहीं लग सकी है।
खबर है कि नये अध्यक्ष को लेकर हाल ही में भाजपा की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। चर्चा यह भी है कि भारतीय जनता पार्टी की कमान अन्य पिछड़ा वर्ग या किसी महिला नेता के हाथों में भी जा सकती है, फिलहाल इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर एक लंबी बैठक हुई है। 5 घंटे की मीटिंग के दौरान नए अध्यक्ष या कार्यकारी अध्यक्ष को लेकर मंथन किया गया। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, महासचिव बीएल संतोष, संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले और संयुक्त महासचिव अरुण कुमार शामिल रहे। सूत्रों का कहना है कि अगले पार्टी अध्यक्ष पद के लिए संघ की तरफ से सहमति मिलना जरूरी है। अब जब पार्टी में पहले अहम पदों पर रह चुके दिग्गजों को केंद्र सरकार में शामिल किया जा चुका है तो भाजपा और संघ के पदाधिकारी जमीनी राजनीति के बैकग्राउंड वाले नेता की तलाश कर रहे हैं।
अटकलें हैं कि अगला अध्यक्ष महिला या ओबीसी भी हो सकता है क्योंकि इससे पहले कभी भी भाजपा की कमान किसी महिला के हाथ में नहीं रही।आपको बता दें कि भाजपा के अगले अध्यक्ष की दौड़ में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम भी चर्चा में है हालांकि फडणवीस या भाजपा की तरफ से इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद उनके नाम को लेकर अटकलें और तेज हो गईं थीं।