सीजी भास्कर, 08 फरवरी। बीती रात कैम्प-2 के अहमद नगर लिंक रोड के समीप इडली बेचने वाले युवक का रास्ता रोक अज्ञात लड़कों ने मारपीट की है। इस दौरान आरोपियों ने हाथ मुक्का और ईंट के टुकड़े से युवक को मारा है। छावनी पुलिस ने 48 वर्षीय पी मोहन की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि कल रात लिंक रोड अहमद नगर निवासी पी मोहन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह इडली बेच कर रात्रि करीबन 10:15 बजे काम करके घर वापस लौट रहा था। घर के पास पहुंचा ही था कि कुछ अज्ञात लड़के बिना कारण उसे गालियां दे जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का व पास में पडे़ ईंट के टुकडे से मारपीट कर चोट पहुंचा भाग निकले हैं। घटना को देख मोहन की पत्नी भारती बीच बचाव करने आई तो उससे भी मारपीट की गई है। मोहन के सिर और भारती के बाएं हथेली के ऊपर चोट आई है। मोहल्ले के हेमंत और छोटू ने बीच बचाव किया तो लड़के भाग निकले।