सीजी भास्कर, 25 नवंबर। सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP Security Zone) में उत्पादन क्षमता बढ़ने के साथ ही ट्रकों और भारी वाहनों की आवाजाही में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। बोरिया गेट से प्रतिदिन लगभग 1000 से 1500 भारी वाहन संयंत्र में प्रवेश व निकास करते हैं। वाहनों की इतनी अधिक संख्या ने इस पूरे क्षेत्र को अत्यंत संवेदनशील और दुर्घटनाजन्य ज़ोन में बदल दिया है। इसी रास्ते से संयंत्र के हजारों कार्मिक रोजाना मेन गेट तक आवागमन करते हैं।
इसके बावजूद बोरिया गेट (BSP Security Zone) और आसपास चलित ठेले, चाइना मार्केट से सटे सड़क किनारे लगने वाली अनधिकृत दुकानें तथा चौराहों पर अस्थायी रूप से संचालित छोटे ठेले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन गतिविधियों के कारण क्षेत्र में अव्यवस्था, भीड़, ट्रैफिक जाम और सुरक्षा जोखिम तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषकर त्योहारों और उत्सवों के दिनों में यह स्थिति गंभीर रूप ले लेती है।
चूंकि मेन गेट से जेपी सीमेंट चौक तक का पूरा इलाका संरक्षित क्षेत्र (Protected Zone) घोषित है, इसलिए बीएसपी प्रबंधन ने इस मार्ग पर संचालित सभी प्रकार की अनधिकृत व्यावसायिक गतिविधियों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।
प्रबंधन की ओर से स्पष्ट चेतावनी जारी करते हुए आम नागरिकों और संचालकों से अपील की गई है कि वे अपनी दुकानें, ठेले, खोमचे एवं सामग्री तुरंत हटाएँ, अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
