सीजी भास्कर, 6 सितंबर। छत्तीसगढ़ में MBBS पाठ्यक्रम (MBBS Admission 2024) के पहले चरण में रजिस्ट्रेशन के लिए 1967 सीटों का आबंटन किया गया, जिसमें 1602 छात्रों ने अपना प्रवेश सुनिश्चित किया है। हालांकि, आबंटन के बावजूद 363 छात्रों ने अपनी उपस्थिति नहीं दी।
आपको बता दें कि रायपुर मेडिकल कॉलेज में सबसे अधिक 158 छात्रों ने प्रवेश लिया, जबकि प्रदेश के 15 मेडिकल कॉलेजों में छात्रों का प्रवेश सुनिश्चित किया गया है। बिलासपुर सिम्स मेडिकल कॉलेज में 120 सीटें आबंटित की गईं, जिनमें से 115 पर छात्रों ने प्रवेश लिया। इसी प्रकार राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में 99, जगदलपुर कॉलेज में 98, कांकेर मेडिकल कॉलेज में 98, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में 78, और चंदूलाल चंद्राकर भिलाई में 150 छात्रों ने प्रवेश लिया है।
दूसरे चरण के लिए अब नए रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे। जो छात्र पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, उन्हें ही दूसरे चरण में च्वाइस फिलिंग का मौका मिलेगा। 9 से 18 सितंबर तक च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया चलेगी। 22 और 23 सितंबर को सीट आबंटन होगा और 23 तारीख को सूची प्रकाशित की जाएगी। चयनित छात्रों को 24 से 27 सितंबर के बीच अपने संबंधित कॉलेजों में उपस्थिति देनी होगी और प्रवेश प्रक्रिया 28 सितंबर तक पूरी करनी होगी।
इस प्रवेश प्रक्रिया में प्रदेश भर के कॉलेजों में सीट आवंटन और प्रवेश (MBBS Admission 2024) की स्थिति इस प्रकार है
रायपुर मेडिकल कॉलेज: 184 में से 158 प्रवेश
बिलासपुर सिम्स मेडिकल कॉलेज 120 सीटों में से 115 प्रवेश
राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज 101 में से 99 प्रवेश
जगदलपुर मेडिकल कॉलेज 100 में से 98 प्रवेश
कांकेर मेडिकल कॉलेज 101 में से 98 प्रवेश
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज 79 में से 78 प्रवेश
चंदूलाल चंद्राकार मेडिकल कॉलेज भिलाई 158 में से 150 प्रवेश
महासमुंद मेडिकल कॉलेज 101 में से 97 प्रवेश
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज 101 में से 96 प्रवेश
कोरबा मेडिकल कॉलेज 101 में से 94 प्रवेश
रिम्स मेडिकल कॉलेज रायपुर 100 में से 62 प्रवेश
शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज भिलाई 103 में से 78 प्रवेश
बालाजी मेडिकल कॉलेज रायपुर 109 में से 85 प्रवेश
रावतपुरा मेडिकल कॉलेज 99 में से 59 प्रवेश
अभिषेक मिश्रा मेडिकल कॉलेज भिलाई 58 में से 56 प्रवेश