सीजी भास्कर, 11 फरवरी। छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान कराए जा रहे हैं। इस दौरान जनता अपने वोटिंग से नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में क्रमश: मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के भाग्य का फैसला करेगी। रायपुर नगर निगम समेत 10 नगरीय निकायों में मतदान हो रहा है। आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।

आपको बता दें कि जगदलपुर में ईवीएम खराब होने की वजह से लोगों को परेशानी की खबर आ रही है। छत्रपति शिवाजी वार्ड के बूथ दीप्ति कान्वेंट में यहां पर लगातार इस तरीके की शिकायतें आ रही हैं। दूसरी तरफ रायपुर में भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे ने वोटिंग से पहले मां महामाया मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लिया।

जांजगीर चाम्पा जिला नगरीय निकाय चुनाव में एक ईवीएम मशीन से अध्यक्ष के लिए सफेद और पार्षद के लिए गुलाबी लेबल में मतदान किया जा रहा है। जिले में 3 नगर पालिका और 8 नगर पंचायत हैं। जिसमें 610 प्रत्याशियों को एक लाख 49 हजार 900 के मतदान की प्रक्रिया जारी है। वार्ड 19 के मतदान केंद्र में कलेक्टर आकाश छिकारा सपत्नीक मतदान करने पहुंचे। नागरिकों को मताधिकार का प्रयोग करने की अपील है। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने भी मताधिकार का प्रयोग किया और मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है।

कांकेर जिले के 1 नगर पालिका और 4 नगर पंचायतों में मतदान हो रहा है। जिले भर में 85 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले के 47,179 मतदाता मतदान करेंगे। सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कांकेर में नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 बरदेभाटा वार्ड में मशीन खराब हो गई है। आधा घंटे से अधिक समय से मशीन खराब होने की वजह से मतदान में विलंब की खबर है। यहां मतदाताओं की लंबी कतार लग गई है।

कोरबा में युवा और अन्य वर्ग के मतदाता, इंस्टाग्राम, एक्स और व्हाट्सएप स्टेटस में अपनी फोटो और वीडियो डालने की एक आदत बना रखी है। यह आदत यदि निर्वाचन कानून के उल्लंघन करता है, तो जेल भी पहुंचा सकता है। यदि किसी मतदाता के द्वारा मतदान करते समय फोटो खींचने, मतदान का बटन दबाते हुए वीडियो व रिल्स बनाने, सेल्फी लेने, साथ ही उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया जाता है, तो इससे मतदान की गोपनीयता भंग हो जाती है। किसी भी परिस्थिति में कोई भी मतदाता मतदान करते समय स्वयं का या बैलेट यूनिट का बटन दबाते हुए फोटो, वीडियो, सेल्फी नहीं ले सकता है। इसे सुनिश्चित करने को लेकर मतदान कक्ष में मोबाइल लेकर प्रवेश निषेध रहेगा। वहीं प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि पीठासीन पदाधिकारी द्वारा दिए गए अनुमति वाले स्थान से ही मतदान का कवरेज करेंगे। किसी भी परिस्थिति में बैलेट यूनिट का फोटो, वीडियो नहीं लेंगे। यदि निर्देशों का अनुपालन कोई नहीं होता है और ऐसा करते हुए अगर कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है तो पीठासीन पदाधिकारी तत्काल इसकी सूचना सेक्टर मजिस्ट्रेट को देंगे और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके तहत तीन महीने की जेल या आर्थिक दंड या दोनों के तहत कार्रवाई करने का प्रावधान है।

गौरेला पेंड्रा मरवाही में आदर्श मतदान केंदों में मतदाता सुबह से ही अपना वोट करने के लिए उमड़ने लगे हैं। मतदान केंद्रों में मॉक ड्रिल के बाद आदर्श मतदान केंद्रो में मतदाता तय समय पर वोट डालने बड़ी संख्या में मतदाता सामने आ रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए काफी अच्छा दृश्य है। वोटिंग शुरू होते ही मतदान केंद्रों पर मतदाता अपना वोट करने सुबह से ही मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं। नगर सरकार का चयन करने में बड़ी संख्या में नगर सरकार का चयन करने बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों में सुबह से पहुंच रहे हैं। आदर्श मतदान केंद्रों में प्रशासन ने इस बार शानदार व्यवस्था की है। जिले में लगभग 56 मतदान केंद्रों में मतदान होना है। जिसके लिए प्रशासन ने पहले ही सारी व्यवस्था चाक चौबंद कर रखी है। वहीं गौरेला नगर पालिका परिषद के लिए वार्ड क्रमांक सात में वोटिंग शुरू होने के साथ ही ईवीएम में दिक्कत आ गई। जिसकी वजह से यहां पर मतदान लगभग 20 मिनट देरी से शुरू हो सका। साथ ही गौरेला के वार्ड क्रमांक सात पर 90 साल से ऊपर के व्यक्ति ददई चक्रधारी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया।

रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज मतदान किया है। उन्होंने बाल मंदिर के मतदान केंद्र क्रमांक 62 में सुबह 8 बजे वोट डाला है। छत्तीसगढ़ में 17, 20, 23 फरवरी को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होगी जबकि 18, 21 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव की मतगणना होनी है।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने 11 फरवरी मंगलवार को नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस पर मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने भी मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही नवा रायपुर अटल नगर में संवेतनिक अवकाश घोषित किया गया है।
रायपुर नगर निगम में के कुल 70 वार्डों में 1 हजार 95 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 36 हजार 118 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 18 हजार 954 और महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 16 हजार 908 है। तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 256 है। जिले में सभी नगरीय निकायों के 240 वार्ड में कुल 11 लाख 68 हजार 373 मतदाता हैं। जिनमें पुरुष मतदाता 5 लाख 83 हजार 807, महिला मतदाता 5 लाख 84 हजार 307 एवं तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 259 हैं। रायपुर नगर निगम में मतदान को सुचारू रुप से कराने के लिए 104 सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है। जिले में कुल 136 सेक्टर ऑफिसर तैनात किये गये हैं।
दुर्ग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जेआरडी स्कूल के मतदान केंद्र में वोट डाला। बूथ संख्या 120 में वोट डालने के बाद वह मतदान केंद्र के बाहर आये और उंगली पर लगी स्याही को दिखाया। उन्होंने निगम शहर क्षेत्र के नागरिको से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करें। रिटर्निग अधिकारी एडीएम अरविंद कुमार एक्का ने भी दुर्ग में अपने मत का प्रयोग कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया है।