सीजी भास्कर, 24 अगस्त : छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने (Chhattisgarh Judicial Transfer Promotion) के तहत राज्य की न्यायिक सेवा के अधिकारियों के प्रमोशन और ट्रांसफर का आदेश जारी किया है। इस आदेश में 19 सीनियर सिविल जजों को एडिशनल सेशन जज बनाया गया है, वहीं 27 सीनियर सिविल जजों का तबादला भी किया गया है।
राज्य शासन ने 12 अगस्त को 19 सीनियर सिविल जजों के प्रमोशन का आदेश जारी किया था और हाई कोर्ट से उनकी पोस्टिंग तय करने की अनुशंसा की गई थी। इसी अनुशंसा पर शुक्रवार को हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मंसूर अहमद ने आदेश जारी किए।
इन जिलों में बने नए सीजेएम
प्रमोशन और तबादले के बाद कई जिलों में नए चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की नियुक्ति हुई है
असलम खान – बिलासपुर
आनंद कुमार सिंह – रायपुर
भूपेंद्र कुमार बसंत – दुर्ग
चेतना ठाकुर – महासमुंद
सीमा कंवर – गरियाबंद
जसविंदर कौर – मुंगेली
शिव प्रकाश त्रिपाठी – जगदलपुर
रमेश चोहान – सुकमा
लोकेश कुमार – मनेन्द्रगढ़
सुमन सिंह – जशपुर
इस फेरबदल से न्यायिक कार्य प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने की उम्मीद है। वहीं, जिन जिलों में नए सीजेएम पदस्थ किए गए हैं, वहां न्यायिक कार्य में तेजी आने की संभावना है। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का यह कदम न्यायिक सेवा में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। (Chhattisgarh Judicial Transfer Promotion) से प्रभावित जिलों में अब न्यायिक ढांचे में बदलाव साफ नजर आएगा।