सीजी भास्कर, 25 अप्रैल। जनता से चुने हुए जनप्रतिनिधि ही अगर चोरी करने लगें तो उस क्षेत्र का क्या हाल होगा जिसका उन्हें प्रतिनिधित्व मिला है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं, दुर्ग जिले के भिलाई से लगे रिसाली क्षेत्र की। जहां नगर पालिक निगम का पार्षद को भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर से तांबा चोरी करते हुए पकड़ा गया है। उसे सीआईएसएफ के ने पुलिस के हवाले किया है। आरोपी को चोरी में प्रयुक्त कार एवं 220 किलो तांबे सहित भट्टी पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
CSP भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी पार्षद के खिलाफ भट्टी थाने में कार्यवाही की जा रही है। आरोपी परमेश्वर देवदास वार्ड क्रमांक 35 नगर पालिक निगम रिसाली का पार्षद है। आज वह बीएसपी के भीतर 220 किलो तांबा नैनो कार में परिवहन कर ले जा रहा था तभी सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ा है।
आरोपी पार्षद को 220 किलो तांबा परिवहन में प्रयुक्त नैनो कार के साथ CISF के द्वारा भट्टी पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
TI भट्टी राजेश साहू ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।