सीजी भास्कर, 22 सितंबर। भिलाई से पुलगांव गणेश विसर्जन में गए कालेज स्टूडेंट की ईवी कार सवारों से मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई और बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक जा पहुंची। घायल स्टूडेंट की रिपोर्ट पर पुलगांव पुलिस ने बीएनएस की धारा 3(5), 351(2), 115(2), और 296 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
पुलगांव पुलिस ने बताया कि प्रतीक ठाकुर (25 वर्ष) निवासी सेक्टर-4 भिलाई कल्याण कालेज का स्टूडेंट है। वह मोहल्ले के गणेश विसर्जन में अपने साथियों सहित शिवनाथ नदी पुलगांव आया हुआ था। अलसुबह करीबन 4 बजे मूर्ति विर्सजन कर अपनी कार से वापस घर सेक्टर-4 जा रहा था तभी केपीएस स्कूल पुलगांव के पास मेन रोड पर कार टाटा नेक्सोन ईवी का चालक वहां आया और प्रतीक को गाड़ी ठीक से नहीं चला सकते बोलते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। तभी दूसरी कार में बैठे दो तीन लोग उतरे और एक राय होकर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का व किसी ठोस वस्तु से मारपीट की। प्रतीक के सिर, पैर, दांये आंख में चोट आई है। उसे तत्काल हास्पिटल ले जाया गया। उपचार बाद थाना पहुंच पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। ईवी कार चालक और सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।