सीजी भास्कर, 27 जुलाई : घर बैठे जाब दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती से 2 लाख 82 हजार रुपये की ठगी कर ली। वाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए ठगों ने युवती को झांसे में लेकर अलग-अलग किश्तों में रकम ट्रांसफर करवाई। पीड़िता की शिकायत पर सकरी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुम्हारपारा सकरी निवासी आकांक्षा कोरी (23), जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि, 23 जुलाई से 25 जुलाई के बीच वाट्सएप नंबर धारक वर्षा बंजारे और टेलीग्राम यूजरनेम सिद्धार्थ अरविंद न उसे जाब दिलाने का झांसा देकर ठगी की है। आकांक्षा ने बताया कि लूडो गेम खेलते समय मोबाइल स्क्रीन पर जाब-डे एप का विज्ञापन आया, जिसे डाउनलोड करने के बाद उसे वर्क फ्राम होम के नाम पर पार्ट-टाइम जाब का आफर मिला। इसके बाद वर्षा बंजारे नाम की महिला से वाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई। ठगों ने आकांक्षा को होटल रेटिंग का टास्क देकर पहले तीन टास्क पर 150 रुपये और फिर 1,000 रुपये डालने पर 1,450 रुपये वापस कर विश्वास दिलाया। इसके बाद लगातार ज्यादा मुनाफे का लालच देकर अलग-अलग किश्तों में 2 लाख 82 हजार रुपये जमा करा लिए।
गूगल पे से ट्रांसफर कराए पैसे-
आकांक्षा ने बताया कि, उसने ठगों के कहने पर अपने कोटक महिंद्रा बैंक और अपनी मां रत्ना कोरी के ग्रामीण बैंक खाते से गूगल पे के माध्यम से यह रकम ट्रांसफर की है। टेलीग्राम पर सिद्धार्थ अरविंद नामक व्यक्ति ने भी उससे लगातार पैसे जमा कराने के लिए दबाव बनाया। जब आकांक्षा को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने अपने भाई और बहन को घटना की जानकारी दी और फिर थाने में शिकायत दर्ज कराई। सकरी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के वाट्सएप और टेलीग्राम अकाउंट की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।