भिलाई नगर, 06 दिसंबर। बार बंद करने की बात से नाराज़ तीन युवकों ने बार कर्मचारियों के साथ मारपीट कर भाग निकले हैं। वैशाली नगर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट पर फरीद नगर निवासी युसुफ, गुफरान और शेरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(2), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि शांति नगर कोहका स्थित चिल्ली पेपर बार के मैनेजर नंदन सिंह (39 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि बुधवार की रात्रि करीबन पौने 12 बजे बार को बंद करने का समय हो रहा था। उसी समय फरीद नगर के रहने वाले युसुफ, गुफरान और शेरा पहले से बार मे बैठकर शराब पी रहे थे। उन्होंने और शराब मंगवाई तो स्टाफ ने बार बंद करने के समय की बात कहते हुए उनको बाहर जाने बोला, पर वे लोग गुस्से से गाली देकर बार के कर्मचारी रोहन सिंह, सुजल सिंह, नंदन सिंह के साथ मारपीट करने लगे। तीनों कर्मचारियों को चोट आई है। भगवान दास, अविनाश महापात्र के बीच बचाव बाद आरोपी मौके से भाग निकले।