सीजी भास्कर, 22 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा डिवीजन में 9 जून को हुए नक्सली हमले में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की पत्नी स्नेहा गिरपुंजे को अब राज्य सरकार ने डीएसपी (DSP Sneha Girpunje Appointment) के पद पर नियुक्त किया है। गृह विभाग ने 17 अक्टूबर को आदेश जारी करते हुए उनकी पहली पोस्टिंग चंद्रखुरी पुलिस अकादमी में दी है।
साय कैबिनेट के विशेष निर्देश पर यह अनुकंपा नियुक्ति की गई है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में डीएसपी स्नेहा गिरपुंजे की नियुक्ति के साथ 9 शर्तें जोड़ी गई हैं, जिनका पालन उन्हें सेवा के दौरान करना होगा।
नक्सल हमले में शहीद हुए थे एएसपी आकाश राव गिरपुंजे
9 जून को कोंटा क्षेत्र में नक्सलियों की तरफ से घोषित बंद (DSP Sneha Girpunje Appointment) के एक दिन पहले, एएसपी आकाश राव गिरपुंजे अपनी टीम के साथ डोंड्रा गांव के पास गश्त पर निकले थे। इसी दौरान पुलिस दल नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही एएसपी गिरपुंजे शहीद हो गए, जबकि एसडीओपी चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला गंभीर रूप से घायल हो गए।
नक्सलियों का प्लांट किया हुआ ट्रैप था ये धमाका
बाद में जांच में पता चला कि नक्सलियों ने इस वारदात के लिए पहले से ही जाल बिछाया था। 8 जून की रात उन्होंने डोंड्रा गांव की खदान में जेसीबी और अन्य मशीनों में आग लगा दी थी ताकि पुलिस वहां पहुंचे। उसी जगह पर करीब 2 फीट नीचे प्रेशर IED प्लांट किया गया था। एडीजी विवेकानंद सिन्हा ने घटना को नक्सलियों का ट्रैप बताया था।
शहीद की वीरता और पत्नी की प्रतिबद्धता को सलाम
राज्य सरकार ने स्नेहा गिरपुंजे की नियुक्ति को “सेवा और साहस की विरासत” बताया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य शहीद परिवारों के साथ हमेशा खड़ा है। वहीं गृह विभाग के अफसरों का कहना है कि डीएसपी स्नेहा गिरपुंजे (DSP Sneha Girpunje Appointment)