सीजी भास्कर, 4 सितंबर। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जिले के सभी थानों में पदस्थ प्रभारी रैंक से लेकर आरक्षक तक का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग दो ट्रांसफर आदेश निकाले हैं। पहली लिस्ट में 6 टीआई, एक SI और 12 ASI के नाम शामिल हैं। वहीं दूसरी लिस्ट में 273 आरक्षकों को एक थाने से दूसरे जगह भेजा गया है। ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक निरीक्षक राजेश साहू को उजेवरा सिरसा चौकी से भट्ठी थाने का प्रभारी, निरीक्षक वंदिता पानिकर को खुर्सीपार थाने से हटाकर स्मृति नगर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक अंबिका प्रसाद ध्रुव को जामगांव आर से पदमनाभपुर, अंबर सिंह भारद्वाज को पद्मनाभपुर से खुर्सीपार, प्रशांत मिश्रा भठ्ठी से भिलाई नगर, राज कुमार लहरे को भिलाई नगर से जामगांव आर भेजा गया है। स्मृति नगर चौकी में पदस्थ उपनिरीक्षक पुरषोत्तम कुर्रे को जेवरा सिरसा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पलिस लाइन में पदस्थ ASI प्रदीप तिवारी को सपेला, ASI प्रदीप तिवारी को सुपेला, राम कृष्ण तिवारी को थाना दुर्ग, विजय कुमार देशमुख को डीसीआरबी, प्रेमचंद यादव को पदस्थ किया गया है। अजय शंकर अविनाशी, राघवेन्द्र सिंह को सुपेला, इतवारी डेहरे, दिनेश सिंग को छावनी, झुमुक लाल ठाकुर को मोहन नगर, ताल सिंह साहू, शमित मिश्रा को भिलाई नगर और सुधाकर शर्मा को रानीतराई थाने में पदस्थ किय गया है। दुर्ग एसपी के दूसरी ट्रांसफर लिस्ट में 273 पुलिस आरक्षकों को एक से दूसरे थाने भेजा गया है। इसमें कई ऐसे भी नाम हैं जो सालों से एक ही थाने में पदस्थ थे।