सीजी भास्कर, 18 सितंबर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (ECI On Rahul Gandhi) ने ईसी पर जमकर निशाना साधा है और गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने वोट चोरी में ईसी को भी जिम्मेदार ठहराया है। इसको लेकर ही इलेक्शन कमीशन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और राहुल गांधी को करारा जवाब दिया है। इलेक्शन कमीशन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इलेक्शन कमीशन ने राहुल गांधी के सभी आरोपों को गलत बताया है।
इलेक्शन कमीशन ने क्या किया पोस्ट
इलेक्शन कमीशन की तरफ से पोस्ट किया गया है। पोस्ट में लिखा है कि, कोई भी आम नागरिक ऑनलाइन (ECI On Rahul Gandhi) वोट डिलीट नहीं कर सकता है। राहुल गांधी ने इसको लेकर गलत जानकारी दी है। साथ ही वोट डिलीट करने से पहले प्रभावित व्यक्ति को सुनवाई का मौका दिया जाता है। साल 2023 में जब अलंद विधानसभा में वोटर डिलीट करने की असफल कोशिश की गई थी तब इसीआई ने खुद ही एफआईआर दर्ज करवाई थी।
राहुल गांधी ने क्या लगाया था आरोप
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय आरोप लगाया था कि, कर्नाटक के आलंद में वोट चोरी हुए हैं। हमने चोरी पकड़ ली है और बीएलओ की तरफ से भी देखा गया है कि, उनके रिश्तेदार का वोट डिलीट (ECI On Rahul Gandhi) किया गया है। उन्होंने पता लगाया तो पता चला कि पड़ोसी ने डिलीट किया है। इसके अलावा पड़ोसी ने भी साफ मना कर दिया कि मैंने नहीं किया है।