सीजी भास्कर, 13 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला अब इको टूरिज्म (Eco Tourism in Chhattisgarh) के नए केंद्र के रूप में उभर रहा है। कुनकुरी परिक्षेत्र के अंतर्गत स्थित मयाली नेचर कैम्प (Eco Tourism in Chhattisgarh) अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और हरियाली से आच्छादित वनों के कारण पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह क्षेत्र जशपुर की पहाड़ियों के मध्य बसा एक अनमोल उपहार है, जहाँ प्रकृति की सुकून भरी छाया हर आगंतुक को मोह लेती है।
मयाली नेचर कैम्प देवबोरा और मयाली ग्राम के बीच स्थित है। यह स्थल पारिवारिक भ्रमण, मित्रों के साथ अवकाश बिताने और साहसिक गतिविधियों के शौकीनों के लिए आदर्श जगह है। यहाँ पर्यटक ट्रैकिंग, फोटोग्राफी और बर्ड वॉचिंग जैसी गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं।
पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब मयाली नेचर कैम्प (Eco Tourism in Chhattisgarh) में ऑनलाइन बुकिंग सुविधा प्रारंभ की गई है। इस सुविधा के माध्यम से पर्यटक अब अपने भ्रमण हेतु टिकट घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे। इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि आने वाले सैलानियों को आसान अनुभव मिलेगा।
जशपुर जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस ऑनलाइन सेवा का अधिकतम लाभ उठाएँ और मयाली नेचर कैम्प की अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें। प्रशासन का कहना है कि यह कदम राज्य में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।
मयाली कैम्प में ठहरने की उत्कृष्ट व्यवस्था, स्थानीय व्यंजनों का स्वाद और प्राकृतिक वातावरण पर्यटकों को अनूठा अनुभव प्रदान करेगा। इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त आधार मिलेगा।