सीजी भास्कर, 22 जनवरी। कल शाम बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर-8 में पुराने लेन देन के चलते जमीन का कारोबार करने वाले एक युवक की दूसरे ने जमकर पिटाई कर दी। मारपीट से जमीन दलाल के सिर और चेहरे में चोट आई है। घायल जमीन दलाल की रिपोर्ट पर भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी मनीष लहरे के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।
भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि सेक्टर-5 भिलाई निवासी फागूराम कोसले (39 वर्ष) पेशे से जमीन संबंधित कमीशन एजेंट है। कल शाम को करीबन पौने 5 बजे उसे मनीष लहरे ने फोन कर मिलने बोला। फागूराम ने उसे सेक्टर-8 ,सड़क 11 के पास की लोकेशन दे वहीं बुलाया। फागू की शिकायत अनुसार मौके पर पहुंचते ही रूपये के लेन देन को लेकर दोनों में बहस हुई तो मनीष गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने फागू की हाथ मुक्का व हाथ में पहने कड़े़ से पिटाई कर दी। फागू की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।