सीजी भास्कर, 10 जुलाई। भिलाई स्टील प्लांट के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा लगातार तीसरे दिन सेक्टर-6 के अनफिट ब्लॉक से कब्जेधारियों को खदेड़ा गया और आवासों के विद्युत कनेक्शन भी काट दिया गया है।
आपको बता दें कि संपदा न्यायालय के आदेश पर 100 से अधिक बीएसपी आवास से अवैध कब्जा अब तक हटाया जा चुका है। भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रवर्तन अनुभाग, नगर सेवाएं द्वारा पुलिस बल के सहयोग से संपदा न्यायालय के आदेश पर अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध यह बेदखली कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज 43 डिक्री आवास कब्जामुक्त कराए गए हैं। अब आवासों को कब्जामुक्त कर विद्युत विच्छेद किया गया, दरवाजा खिड़की भी निकाल लिया गया है। इसके आलावा आज रिसाली सेक्टर में भी चार आवासों से अवैध कब्जेधारियों को बेदखल किया गया है।गौरतलब हो कि भिलाई स्टील प्लांट के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग ने पुलिस और जिला प्रशासन के सहयोग से लगातार कई दिन से अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है जिससे भूमाफिया और कब्जेधारियों के लगातार हौसले पस्त हुए हैं। बीएसपी टाउनशिप के अनफिट ब्लॉक को ध्वस्त किया जा रहा है ताकि दोबारा अवैध कब्जा नहीं हो।