सीजी भास्कर, 11 दिसंबर। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल 2026 में इटली (Giorgia Meloni) जाएंगे, हालांकि इसका अभी समय तय नहीं हुआ है। आपको बता दें बीते दिन बुधवार को तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए इटली के उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी की पीएम मोदी से मुलाकात हुई, इस दौरान तजानी ने पीएम मोदी को इटली आने का निमंत्रण दिया है।
तजानी ने मोदी के साथ हुई मुलाकात को मीडिया के सामने बहुत पॉजिटिव और उपयोगी बताया। मीडिया ने इटली पीएम जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) के भारत दौरे को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा यह अभी तय नहीं किया है कि वह 2026 में कब भारत आएंगी।
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और तजानी के बीच व्यापार, तकनीक,इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन, सांस्कृतिक जुड़ाव और कूटनीतिक साझेदारी पर विस्तार से चर्चा की। रूस-यूक्रेन जंग शांति पर तजानी ने कहा भारत इसमें बेहद अहम भूमिका निभा सकता है। उनके मुताबिक भारत का वैश्विक स्तर पर बढ़ता प्रभाव इस दिशा में बेहतर मदद कर सकता है। तजानी ने आगे यह भी कहा कि भारत–इटली रिश्ते नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं और आगामी सालों में दोनों देशों के सहयोग में और तेजी आएगी। भारत और इटली एक दूसरे के महत्वपूर्ण साझेदार हैं।
(Giorgia Meloni) मेलोनी -मोदी मुलाकात
नवंबर 2022 – बाली, इंडोनेशिया (G20 शिखर समिट) में प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद मेलोनी की मोदी से पहली मुलाकात हु। यह दोनों संबंधों के नए अध्याय की शुरुआत मानी गई।
2–3 मार्च 2023 – नई दिल्ली में मेलोनी की पहली आधिकारिक भारत यात्रा
सितंबर 2023 – नई दिल्ली (G20 शिखर समिट) में हुई मुलाकात में नेताओं की सहजता और तालमेल ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।
14 जून 2024 – पुगलिया, इटली (G7 शिखर समिट) मेलोनी ने मेजबान के तौर पर मोदी का भव्य स्वागत किया और उन्हें तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी।
18 नवंबर 2024 – रियो डी जनेरियो, ब्राजील (G20 शिखर समिट) में हुई मुलाकात में इंडिया–इटली ज्वाइंट स्ट्रैटेजिक एक्शन प्लान 2025–2029 की घोषणा की।
जून 2025 – कनानास्किस, कनाडा (G7 शिखर समिट) में हुई मुलाकात में सोशल मीडिया पर #Melodi हैशटैग ट्रेंड में रहा
23 नवंबर 2025 – जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका (G20 शिखर समिट) में हुई मुलाकात में आतंकवाद के खिलाफ इंडिया–इटली ज्वाइंट इनिशिएटिव की घोषणा की गई


