सीजी भास्कर, 27 अक्टूबर। (Green Corridor Raipur) — यातायात पुलिस दुर्ग ने एक मिसाल पेश की है। “ऑपरेशन सुरक्षा” के अंतर्गत भिलाई सेक्टर-6 निवासी एम. राजा, जो कैंसर से जूझ रहे हैं, का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया। सेक्टर-9 बीएसपी अस्पताल से उन्हें तत्काल एम्स रायपुर रेफर किया गया। स्थिति की नाज़ुकता देखते हुए पुलिस ने कुछ ही मिनटों में ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया, जिससे करीब 35 किलोमीटर का सफर बिना रुकावट तय हुआ।

तेज़ी और समन्वय का उदाहरण
Green Corridor Raipur : दुर्ग पुलिस, कंट्रोल रूम और ट्रैफिक स्टाफ के बीच अद्भुत समन्वय दिखाई दिया। ट्रैफिक कंट्रोल से लेकर फील्ड तक सभी टीमों ने मिलकर सिर्फ कुछ मिनटों में रास्ता पूरी तरह खाली कराया। इस तेज़ कार्रवाई से मरीज को समय पर एम्स रायपुर पहुँचाया जा सका और उनकी जान बचाने में मदद मिली।
जन-जागरूकता की अपील Green Corridor Raipur
(Traffic Police Durg Appeal) — पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि आपातकालीन परिस्थितियों में एंबुलेंस और पुलिस वाहनों को रास्ता दें। आपकी छोटी-सी जागरूकता किसी की ज़िंदगी बचा सकती है।
