सीजी भास्कर, 03 फरवरी। वैशाली नगर थाना अंतर्गत जवाहर नगर क्षेत्र में बीती शाम शराब के लिए जबरन रूपये मांग रहे आरोपी ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। घायल युवक द्वारा वैशाली नगर थाना पहुंच आरोपी कुशल सिंह उर्फ बुटाली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय नीरज मिश्रा पिता राम सुशील मिश्रा निवासी केम्प-1, वृंदा नगर, आंध्रा स्कूल के पीछे कल शाम 4 बजे जवाहर नगर स्थित कचरा शराब भट्टी के आगे मोड़ पर बजरंग बली के मंदिर के पास खड़ा था तभी कुशल सिंह उर्फ बुटाली जिसे वह पहले से जानता पहचानता है, आया शराब पीने के लिए रूपया मांगने लगा। नीरज द्वारा मना करने पर कुशल सिंह ने हाथ में पहने कडे़ से उसके चेहरे पर वार कर दिया और हाथ मुक्का से मारपीट की। घायल नीरज की रिपोर्ट पर कुशल सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 119(1), 296 व 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।