सीजी भास्कर, 11 जनवरी। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन की जगह 1991 बैच की महिला आईएएस रेणु पिल्ले प्रदेश के प्रशासनिक मुखिया का दायित्व संभाल सकती हैं।
अमिताभ जैन के छुट्टी में जाने पर सरकार ने कल रेणु पिल्ले को प्रभारी मुख्य सचिव बनाने का आदेश जारी कर दिया। सरकार के इस आश्चर्यजनक फैसले की ब्यूरोक्रेसी में बड़ी चर्चा है। वो इसलिए कि अमिताभ के अवकाश पर जाने के बाद प्रभारी मुख्य सचिव के लिए किसी और आईएएस के नाम की चर्चा थी।
छत्तीसगढ़ सरकार ने कल शाम रेणु पिल्ले का आदेश जारी किया तो लोग स्तब्ध रह गए। क्योंकि, अमिताभ के छुट्टी पर जाने के दौरान प्रभारी मुख्य सचिव के लिए किसी और आईएएस अफसर का नाम चल रहा था।
दरअसल, रेणु पिल्ले के बारे में परसेप्शन बन गया है कि वे बेहद कड़क और ईमानदार आईएएस अफसर हैं…वे किसी की सुनती नहीं।