सीजी भास्कर, 31 अगस्त : खाद्य विभाग की टीम ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर का भण्डारण और अधिक दाम पर विक्रय करने की शिकायतों की जांच की। इस दौरान मेसर्स मां महामाया एचपी गैस एजेंसी, करमदा में (Illegal LPG Cylinder Seizure) हुआ, जहां 6,33,536 रुपये मूल्य के विभिन्न श्रेणी के 233 गैस सिलेंडर अनियमित रूप से संग्रहित पाए गए। इस पर एजेंसी संचालक सुनीता अग्रवाल और प्रबंधक तामेश वर्मा के विरुद्ध द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई और संबंधितों को नोटिस जारी किया जाएगा।
जिले में घरेलू गैस सिलेण्डर की कालाबाजारी (LPG black marketing) और एजेंसियों द्वारा वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश और जिला खाद्य अधिकारी पुनीत वर्मा के मार्गदर्शन में सहायक खाद्य अधिकारी विजय कुमार किरण, लक्ष्मण कश्यप, खाद्य निरीक्षक कमलनारायण साहू और शीतलेश यादव की टीम ने यह छापामार कार्रवाई (HP Gas Agency raid) अंजाम दी। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की शिकायतें पहले भी सामने आई थीं और छापेमारी के लिए विशेष रणनीति बनाई गई थी। (Food Department raid)
खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध भंडारण कर ऊंचे दामों पर बेचने वालों और गैस एजेंसियों द्वारा वितरण में अनियमितता करने वालों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग ने ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं से अपील की है कि यदि कहीं पर इस तरह की गतिविधि होती दिखे तो इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। (LPG seizure)
इस कार्रवाई के बाद जिले में गैस एजेंसियों के बीच हड़कंप मच गया है। प्रशासन का मानना है कि ऐसे सख्त कदम उठाने से अवैध व्यापार पर रोक लगेगी और उपभोक्ताओं को सही दर पर गैस सिलेंडर उपलब्ध हो सकेगा। इससे बाजार में कालाबाजारी (Illegal LPG Cylinder Seizure) करने वालों पर नकेल कसने में भी मदद मिलेगी।
