रिकेश ने कहा – विधायक कार्यकाल के शेष मानदेय से 15 हजार यादव परिवार को
52 वर्ष की आयु में भरापूरा परिवार छोड़ गए भिलाई के पत्रकार संतोष यादव
सीजी भास्कर, 29 अक्टूबर। भिलाई के वरिष्ठ पत्रकार संतोष यादव के आकस्मिक निधन को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन (MLA Rikesh Sen) ने समाज और परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए सहयोग स्वरूप विधायक मानदेय से प्रतिमाह 15 हजार रुपए यादव परिवार को दिए जाने की घोषणा की है। (Assistance from MLA honorarium)
श्री सेन ने बताया कि उनके शेष इस विधायक कार्यकाल से हर महीने 15 हजार की सहायता राशि से दिवंगत संतोष के दोनों बच्चों की शिक्षा बेहतर ढंग से पूरी हो जाएगी तथा वो परिवार के लालन पालन के लिए अपने पैरों पर खड़े हो जाएंगे।
विधायक बनने के बाद मानदेय सामाजिक कार्यों में समर्पित
विधायक सेन ने इससे पूर्व अपना पहला पूरा मानदेय नेहरू नगर गुरूद्वारा को ई रिक्शा तथा तीन माह का मानदेय सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ मंदिर खुर्सीपार में रोटी बनाने की मशीन के लिए समर्पित कर चुके हैं।
Assistance from MLA honorarium : सामाजिक सरोकार के कार्यों में आर्थिक सहयोग की मिशाल
उन्होंने ग्रीन वैली में गार्ड दुर्ग निवासी गणपत साहू की हत्या पर उनकी पत्नी को 50 हजार की सहायता के आलावा दीपक नगर दुर्ग में झुलसे अभिषेक यादव, खमरिया में झुलसे हेमचंद्र और कैम्प क्षेत्र के बालक दिव्यांश की सर्जरी का पूरा खर्च उठाया है। अपनी पुस्तैनी जमीन बेच कर वो बैकुंठधाम तालाब का निर्माण करवा चुके हैं। सामाजिक सरोकार के ऐसे अनेक कार्य हैं जिनके लिए आर्थिक सहयोग करते रहे हैं।
विधायक की शक्ति योजना में रोज सैकड़ों रजिस्ट्रेशन : Assistance from MLA honorarium
वैशाली नगर विधानसभा में हेलमेट बैंक, लर्निंग लाइसेंस शिविर, स्वास्थ्य शिविर, महिला-शिक्षक-स्वच्छता वीर सम्मान जैसे अनेक आयोजनों के आलावा हाल ही में दूसरों के घर में झाडू पोंछा व सफाई कार्य करने वाली महिलाओं के लिए विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा में शक्ति योजना शुरू की है। जिससे इस वर्ग की महिलाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार प्रशिक्षण सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। इस योजना में हर रोज सैकड़ों महिलाएं जुड़ रही हैं।
संतोष का असमय जाना परिवार के लिए वज्रपात : Assistance from MLA honorarium

आपको बता दें कि विगत 3 अक्टूबर 2025 को भिलाई-3 निवासी पत्रकार संतोष यादव का हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। संतोष का असमय इस दुनिया से चला जाना उनके परिवार के लिए वज्रपात से कम नहीं था। ऐसे विकट स्थिति में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने यादव परिवार को आर्थिक सहयोग करने यह पहल की है।
संतोष यादव के परिवार में उनकी पत्नी श्रीमती सुशीला यादव, पुत्री अदिति यादव व पुत्र आदित्य यादव हैं। परिवार के लालन पालन की सारी जिम्मेदारी दिवंगत संतोष पर ही थी।

अपनी लेखनी से समाज को नई दिशा देते रहे संतोष – विधायक
श्री सेन ने कहा कि संतोष के असमय निधन से यादव परिवार और समाज को गहरा आघात पहुंचा है। विभिन्न समाचार पत्र में अपनी कलम से वो हमेशा क्षेत्र के विकास और समाज को नई दिशा देते रहे, उनके आकस्मिक निधन से हम सभी आहत हैं और यादव परिवार को हर संभव सहयोग करेंगे ताकि उन्हें आर्थिक रूप से किसी तरह की अड़चनों का सामना न करना पड़े।
