सेवा ही सबसे बड़ा धर्म” – इसी भाव को आगे बढ़ाते हुए Kalarva Medtech & Healthcare Foundation (कालर्वा मेडटेक एंड हेल्थकेयर फाउंडेशन) ने 3rd बटालियन CAF अमलेश्वर परिसर में Free Health Camp in CAF Battalion (निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर) का सफल आयोजन किया. इस अवसर पर जवानों और उनके परिवारजनों ने पूरे उत्साह से भाग लिया.
समाज के लिए प्रेरणा बना आयोजन
7 अक्टूबर 2025 को हुए इस विशेष कार्यक्रम में Free Health Camp in CAF Battalion (CAF बटालियन में फ्री हेल्थ कैंप) का उद्देश्य केवल स्वास्थ्य जांच तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह जवानों और उनके परिजनों के लिए जागरूकता का मंच भी बना.

मुख्य अतिथियों की मौजूदगी ने बढ़ाया उत्साह
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए —
- विवेकानंद सिन्हा (ADGP, छत्तीसगढ़)
- बी.एस. ध्रुव (IGP, CAF)
- मेघा तेंभुलकर (कमांडेंट, 3rd बटालियन CAF, अमलेश्वर)
इनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम के महत्व को और बढ़ा दिया. Healthcare Initiative by Kalarva Foundation (कालर्वा फाउंडेशन की हेल्थकेयर पहल) को सभी ने सराहा और जवानों को स्वस्थ एवं जागरूक रहने का संदेश दिया.
महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष सत्र
कार्यक्रम में महिलाओं के लिए अलग से Women Health Awareness by Kalarva Foundation (महिला स्वास्थ्य जागरूकता सत्र) आयोजित किया गया. इसमें आमंत्रित स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सुष्मा पुरोहित ने लगभग 40-50 महिलाओं की नि:शुल्क जांच और परामर्श किया. यह पहल महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बेहद प्रभावशाली रही.

मेडिकल टीम की सक्रिय भूमिका
काल्डा हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम और फाउंडेशन के विशेषज्ञों ने मिलकर Medical Checkup Camp by Kalarva Medtech (कालर्वा मेडटेक का मेडिकल चेकअप कैंप) को सफल बनाया. इसमें ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, बीपी, ऊँचाई, वजन, आँख और कान की जांच जैसे कई परीक्षण नि:शुल्क किए गए.
रक्तदान से दिया मानवता का संदेश
शिविर का सबसे प्रेरणादायक हिस्सा रहा Blood Donation Drive by Kalarva Foundation (कालर्वा फाउंडेशन का रक्तदान अभियान). कई CAF कर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

“स्वस्थ भारत, जागरूक भारत” का संकल्प
पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था — डॉक्टर, जांच उपकरण, रक्तदान सुविधा, और अतिथियों का स्वागत — सबकुछ फाउंडेशन की ओर से किया गया. उनका उद्देश्य स्पष्ट है: Mission Healthy India by Kalarva Medtech (कालर्वा मेडटेक का स्वस्थ भारत मिशन) के तहत समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाना.
“Kalarva Medtech & Healthcare Foundation — हर कदम स्वास्थ्य और मानवता की ओर”