सीजी भास्कर, 30 जून। Kejriwal Slams BJP : जंतर मंतर पर आयोजित घर-रोजगार बचाओ आंदोलन के नारे के साथ आयोजित प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने कहा था कि ये भाजपा वाले सत्ता में आए तो एक साल में तुम्हारी झुग्गी तोड़ देंगे, मगर इन्होंने पांच माह के अंदर ही झुग्ग्गी तोड़ दी हैं। भाजपा की गारंटी थी कि ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ मगर इसका असली मतलब है कि ‘जहां झुग्गी, वहां मैदान’। उन्होंने कहा कि दिल्ली और देश के लोग भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर भरोसा न करें, नकली प्रोडक्ट की तरह उनकी गारंटी भी नकली और झूठी है।
केजरीवाल ने कहा कि जब से ये लोग सत्ता में आए हैं, काम नहीं कर रहे। ये कभी मनीष सिसोदिया, कभी सौरभ भारद्वाज, तो कभी सत्येंद्र जैन पर एफआइआर कर रहे हैं। जनता ने इनको काम करने के लिए वोट दिया था। दिल्ली में 40 लाख झुग्गी वाले हैं, सभी अगर एक हो जाएं तो उन्हें कोई नहीं उजाड़ सकता। आप संयोजक ने कार्यक्रम में आए लोगों को कसम दिलाई कि वे कभी भी भाजपा और कांग्रेस को वोट नहीं देंगे।
वहीं, आप नेता गोपाल राय ने कहा कि भाजपा झुग्गियों को तोड़ना बंद करे, नहीं तो झुग्गी वाले प्रधानमंत्री के घर पर कब्जा करने के लिए कूच करेंगे। सरकार पहले मकान का इंतजाम करे। प्रदर्शन के दौरान सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष आतिशी, पार्टी के गुजरात प्रभारी गोपाल राय समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे।