ललितपुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक गहरी नींद में था, तभी अचानक उसके ऊपर जिंदा सांप चढ़ गया। डर से कांपते हुए युवक ने सांप का फन पकड़ लिया और करीब 30 मिनट तक उसे दबाए रखा। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान युवक को सांप ने डसा नहीं और उसकी जान बच गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर दंग रह गए हैं।
कब और कहां हुई घटना?
- यह मामला ललितपुर जिले के मड़ावरा थाना क्षेत्र के तिसगना गांव का है।
- पीड़ित युवक का नाम गोविंद (32 वर्ष) बताया जा रहा है।
- परिजन उसे आनन-फानन में स्थानीय CHC मड़ावरा अस्पताल लेकर पहुंचे।
युवक ने ऐसे बचाई अपनी जान
गोविंद के परिवार ने बताया कि जब वह सो रहा था, तभी अचानक एक सांप उसके ऊपर आ गया।
- डर के मारे गोविंद ने तुरंत सांप का मुंह पकड़ लिया।
- करीब आधे घंटे तक वह सांप को अपने हाथ में दबाए रखता रहा।
- इस दौरान सांप छटपटाता रहा और आखिरकार उसकी मौत हो गई।
अस्पताल में हुई जांच
गोविंद के चीखने-चिल्लाने से घरवालों को लगा कि उसे सांप ने काट लिया है।
वे घबराकर उसे अस्पताल ले गए।
- डॉक्टरों ने जांच की और कहा कि गोविंद पूरी तरह स्वस्थ है।
- उसके शरीर पर न तो सांप के डसने का निशान था और न ही जहर का असर।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस घटना का वीडियो गांव वालों ने रिकॉर्ड किया और यह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लोग इसे देखकर हैरान हैं कि आखिर गोविंद ने इतनी देर तक सांप को हाथों से कैसे दबाकर रखा।