सीजी भास्कर, 1 सितंबर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर नागपुर में अहम बैठक हुई। इस दौरान सीटों के बंटवारे पर बातचीत की गई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में हो सकते हैं।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक यह बैठक करीब तीन घंटे तक चली। बैठक शनिवार को नागपुर में हुई। सूत्रों ने बताया कि कल की बैठक पिछले दो-तीन दौर की शुरुआती चर्चाओं के बाद हुई। सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर दो से तीन बैठकों के बाद लगेगी।
एनसीपी के सूत्रों ने बताया कि 173 सीटों पर सहमति बन गई है, जिसमें भाजपा सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की पार्टी का नंबर आता है। उन्होंने बताया कि शेष 115 सीटों पर जल्द ही महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, सीएम शिंदे और वरिष्ठ राकांपा नेता सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल की बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा।
बातचीत 10 दिनों में पूरी हो जाएगी
इस बीच महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सत्तारूढ़ सहयोगियों के बीच विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत 10 दिनों में पूरी हो जाएगी। उन्होंने नागपुर में संवाददाताओं से कहा कि सीटों की संख्या नहीं, बल्कि जीतने की संभावना ही मापदंड होगी।उन्होंने कहा कि महायुति में सीटों के बंटवारे पर बातचीत 10 दिनों में निर्णय ले लिया जाएगा । हमने तय किया है कि जीतने की क्षमता के आधार पर सीटों का बंटवारा किया जाए। हमने भाजपा पदाधिकारी से कहा है कि वह ऐसी कोई टिप्पणी न करें जिससे गठबंधन में मतभेद पैदा हो।