सीजी भास्कर, 13 मार्च । छत्तीसगढ़ के महासमुंद में नेशनल हाईवे 353 पर गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे (Mahasamund Road Accident) में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बागबाहरा के पास हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
घटना की सूचना मिलते ही खल्लारी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से क्रेन के माध्यम से मृतकों और घायलों को बाहर निकाला। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार (क्रमांक सीजी 04 क्यूए 4757) रायपुर से बागबाहरा की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक (क्रमांक एचआर 56 बी 7341) बागबाहरा से महासमुंद की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान (Mahasamund Road Accident)
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान राजस्व निरीक्षक ताहर सिंह ठाकुर (52), बिन्देश्वरी ठाकुर (48), वैभवी ठाकुर (19), तृप्ति ठाकुर (32), सरोजनी ठाकुर (37) और कार चालक सूरज कंसारी (30) सभी निवासी बागबाहरा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ताहर सिंह ठाकुर रायपुर में अपनी पुत्री से मिलकर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
इलाके में पसरा मातम (Mahasamund Road Accident)
घटना के बाद पुलिस ने सभी शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा भेजा, जबकि गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए महासमुंद जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस जांच में जुटी (Mahasamund Road Accident)
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसा तेज गति और लापरवाही के कारण हुआ। अधिकारियों ने हाईवे पर वाहनों की गति नियंत्रण और सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने का आश्वासन दिया है।