सीजी भास्कर, 27 फरवरी।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में साइबर ठगों के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने ऐसे आरोपियों को पकड़ा है, जो ठगों को म्यूल बैंक अकाउंट और मोबाइल सिम उपलब्ध कराते थे। अब तक 60 बैंक खातों की पहचान की गई है, जिनमें 3 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है।
जांच के बाद पुलिस ने बैंक कर्मियों और व्यापारियों समेत 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, 97 लाख रुपये होल्ड कराए गए हैं। आरोपियों को बैंक खाते और सिम कार्ड मुहैया कराने के बदले 25,000 से 1 लाख रुपये तक का कमीशन मिलता था।
केस वन…
रेंज साइबर पुलिस ने 48 लाख 42 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत 3 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया। गिरोह के सदस्य लैप्स बीमा पॉलिसी और निवेश में फंसे पैसे दिलाने के बहाने अपना शिकार बनाकर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराते थे।
सारंगढ़ के सुभाष चंद्र (62) ने रेंज साइबर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की। उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल कर इंश्योरेंस पॉलिसी का पैसा वापस दिलाने का झांसा दिया। इस दौरान अलग-अलग फॉर्मेलिटी कराने के साथ ही अनापत्ति प्रमाणपत्र के नाम पर 48 लाख 42 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। जिस पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और तकनीकी जांच के बाद आरोपियों तक पहुंच गई।
केस टू…
साइबर रेंज ने ठगी का खुलासा करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड को पकड़ा है। मास्टरमाइंड चिराग ठाकोर को गुजरात से गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्यों ने शेयर ट्रेडिंग के बहाने रायगढ़ जिले के व्यापारी से 42 लाख रुपए की ठगी की थी। धरमजयगढ़ निवासी आनंद अग्रवाल (45) को स्टॉक एक्सचेंज में शेयर खरीदने पर 3 करोड़ 48 लाख रुपए कमाने का झांसा दिया गया था।
केस थ्री…
बिलासपुर में रिटायर्ड तहसीलदार का न्यूड VIDEO वायरल करने की धमकी देकर ठगों ने 10 लाख रुपए वसूली कर ली, जिसके बाद सेक्सटॉर्शन के शिकार रिटायर्ड तहसीलदार ने पुलिस में केस दर्ज कराया। 2 माह बाद अब पुलिस ने इस केस में राजस्थान के 3 ठगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से मोबाइल, बैंक पासबुक भी जब्त किया गया। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
केस फोर…
ऐसे ही बिलासपुर में बटालियन का एक आरक्षक फेक वीडियो कॉल में फंस गया और तीन लाख 16 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया। उसके मोबाइल पर किसी लड़की के नाम से वीडियो कॉल आया, जिसे रिसीव करने के बाद उसे न्यूड होने के लिए बहकाया गया।
इसके बाद कथित युवती ने उसका न्यूड वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देने लगी। इसके बाद सोशल मीडिया में वायरल वीडियो डिलीट करने के बहाने उससे साइबर क्राइम के अफसर बनकर ठगों ने तीन लाख 16 हजार रुपए वसूल लिए। फिलहाल आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।