09 मई 2025 :
India Pakistan News: जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तानी सेना आम लोगों को निशाना बनाकर फायरिंग कर रही है. हालांकि भारतीय सेना भी पाकिस्तान के उकसावे की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
इस बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दोनों तरफ से संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा, ”मौजूदा तनाव के कारण हमारे लोग प्रभावित हो रहे हैं. यह दोनों पक्षों की ओर से संयम बरतने और तनाव कम करने का समय है, क्योंकि निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं.”
मुफ्ती ने कहा कि अगर तनाव जारी रहा तो संघर्ष पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लेगा. मिलिट्री एक्शन किसी चीज का स्थायी समाधान नहीं होता है. हमें राजनीति के तहत इस मसले को सुलझाना चाहिए. इसमें दोनों तरफ से लोग मर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के लोग कब तक ऐसे मरते रहेंगे? हमारे बच्चों को क्यों मारा जा रहा है उनका खून क्यों बहाया जा रहा है?
उन्होंने कहा, ”दोनों तरफ के नेताओं को बातचीत से इसका हल निकालना चाहिए. दोनों तरफ के PM को बातचीत से इसका हल निकालना चाहिए.”
महबूबा मुफ्ती ने कहा, ”दोनों देश न्यूक्लियर पॉवर है ,खुदा न खास्ता अगर न्यूक्लियर का इस्तेमाल हुआ तो कोई नहीं बचेगा.”