सीजी भास्कर 20 जुलाई नई दिल्ली |
संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में सोमवार को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मकसद सत्र के दौरान प्रस्तावित 8 विधेयकों को बिना बाधा पास करवाने की रणनीति पर सहमति बनाना है।
बैठक में कांग्रेस, शिवसेना, NCP, AIADMK, DMK, LJP, RSP सहित कई विपक्षी और क्षेत्रीय दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। हालांकि, आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस बैठक से दूरी बनाए रखी, यह कहते हुए कि पार्टी का INDIA गठबंधन से जुड़ाव अब समाप्त हो चुका है।
विपक्ष की रणनीति भी तैयार
विपक्षी दलों ने भी सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली है। INDIA गठबंधन ने शनिवार को एक वर्चुअल बैठक कर 8 अहम मुद्दों पर एकजुटता दिखाई है, जिनमें वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, ऑपरेशन सिंदूर, अहमदाबाद विमान हादसा, और मणिपुर की स्थिति जैसे मुद्दे प्रमुख हैं। विपक्ष चाहता है कि इन विषयों पर संसद में खुलकर चर्चा हो।
सरकार के प्रस्तावित 8 विधेयक
केंद्र सरकार इस बार संसद में जिन 8 विधेयकों को पेश करने की तैयारी में है, उनमें शामिल हैं:
- नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, 2025
- नेशनल एंटी डोपिंग संशोधन बिल
- जिओहैरिटेज साइट्स एंड जिओरेलिक्स प्रिजर्वेशन बिल
- भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) संशोधन विधेयक
- मणिपुर जीएसटी संशोधन बिल
- कराधान (संशोधन) विधेयक
- जनविश्वास संशोधन बिल
- खनिज और खदान (संशोधन) बिल
क्या बोले नेता?
बैठक में मौजूद नेताओं ने दोनों पक्षों से अपेक्षा जताई कि संसद का सत्र सौहार्द्रपूर्ण और सुचारु ढंग से चले। साथ ही विधायी कार्य को बाधित न करने की अपील की गई। हालांकि, विपक्ष ने साफ कर दिया है कि जनहित के मुद्दों पर सवाल जरूर उठाए जाएंगे।