सीजी भास्कर, 17 जनवरी। रूपये के लेन देन को लेकर हाऊसिंग बोर्ड में पड़ोसी आपस में भिड़े और जमकर मारपीट की। दो भाइयों ने जहां पड़ोसी द्वारा उनकी मां से उधार लिए 2 हजार रूपये लौटाने जायसवाल दम्पत्ति पर दबाव बनाया वहीं पड़ोसन ने बताया कि सिंह बंधुओं ने उसके पति किशन जायसवाल से उधार लिए हैं जिसे मांगने पर विवाद हुआ। मारपीट बाद दोनों पक्ष जामुल थाना पहुंचा और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। हरविंदर सिंह की रिपोर्ट पर किशन और ममता जायसवाल तथा अंजली की रिपोर्ट पर हरविंदर सिंह और रिंकल सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5) तथा 351(2) के तहत कार्रवाई की गई है।
जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि हाऊसिंग बोर्ड साप्ताहिक बाजार के पास 32 एकड़ किराये से रहने वाले हरविंदर सिंह ने शिकायत की है कि पड़ोसी किशन जायसवाल ने पूर्व में उसकी मां से 2 हजार रूपये उधारी लिया था। जिसे वापस मांगने के लिए हरविंदर रात्रि करीबन 8 बजे उसके घर के पास जाकर रूपये लौटाने बोला तो किशन मुकर गया और रूपये नहीं दूंगा कहते हुए गालियां देने लगा। उसकी पत्नी ममता और किशन दोनों ने मारपीट की है। हरविंदर की आंख और सीने में चोंट आई है। जबकि 32 एकड़, हाउसिंग बोर्ड जूडो क्लब के आगे भरत यादव के मकान में किराये पर रहने वाले जायसवाल परिवार का आरोप है कि वो पड़ोसी हरविंदर से उधारी का रूपया मांगे तो रूपया नही दूंगा बोलकर हरविंदर और उसके भाई रिंकल ने जान से मारने की धमकी देते हुए किशन और ममता से मारपीट किया। ममता की आंख के पास एवं किशन के दाहिने हाथ में चोट आई है। काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।