सीजी भास्कर, 28 मार्च |
इंदौर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए एक और ट्रेन की सुविधा शुरू की गई है। यह ट्रेन महू से प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 4:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, दिल्ली से यह रात 11:25 बजे चलेगी और दोपहर 1:00 बजे के करीब इंदौर पहुंचेगी।
सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा-
इस नई ट्रेन से कोटा और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी। पश्चिम रेलवे, रतलाम मंडल के तहत इंदौर और नई दिल्ली के बीच विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
इंदौर से जयपुर के लिए नई ट्रेन
रेलवे ने इंदौर से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को नई सौगात देते हुए इंदौर-जयपुर स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन—सोमवार, बुधवार और शुक्रवार—को संचालित होगी। हालांकि, इसकी शुरुआत की तारीख अभी तय नहीं की गई है।
इस ट्रेन की मांग पिछले साल रेलवे अधिकारियों की बैठक में उठाई गई थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। रेलवे द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार, इंदौर-जयपुर ट्रेन शाम 7:20 बजे रवाना होगी और रतलाम, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया व अजमेर होते हुए जयपुर पहुंचेगी। जयपुर में 10 मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन सुबह 7:30 बजे खातीपुरा स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में, यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 7:00 बजे खातीपुरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8:30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 04092 नई दिल्ली-इंदौर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई दिल्ली से 28 और 30 मार्च को दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन नागदा स्टेशन पर रात 2:10 बजे और रतलाम स्टेशन पर 3:40 बजे पहुंचेगी। अगले दिन यह ट्रेन सुबह 6:10 बजे इंदौर जंक्शन पहुंचेगी।
इसी तरह, गाड़ी संख्या 04091 इंदौर-नई दिल्ली स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 और 31 मार्च, 2025 को इंदौर से सुबह 11:40 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रतलाम 2:10 बजे और नागदा 3:15 बजे पहुंचेगी। अगले दिन यह ट्रेन रात 2:30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन का दोनों दिशाओं में मथुरा, कोटा, नागदा और रतलाम स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। यह ट्रेन सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोचों के साथ संचालित होगी। गाड़ी संख्या 04092/04091 के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।