सीजी भास्कर, 11 मई। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में खुले में मांस मछली बेचा जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इसके लिए नगर निगम भिलाई के सभी जोन के स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि उनके क्षेत्र में जहां कहीं पर भी खुले, सार्वजनिक स्थल पर मांस मछली बेची जा रही है, वहां पर कड़ी कार्रवाई करें। आदेश प्राप्त होते ही सभी जोन में कार्रवाई शुरू हो गई है।
आपको बता दें कि देखने में आ रहा है कि रविवार एवं बुधवार को अधिकांश जगहों पर खुले में मांस मछली की दुकान खुल जाती हैं। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें प्रश्रय दिया जाता है। यदि स्थानीय लोग ऐसी दुकानों का विरोध करेंगे, वहां पर खरीदने नहीं जाएंगे तो यह दुकान नहीं लगेगी।
छत्तीसगढ़ नगर निगम अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार उक्त व्यवसाय के लिए निर्धारित बेंडिंग जोन प्रदान करके दिया जाना है, जिससे वे व्यापारी वहीं पर व्यवसाय कर सके। जोन के सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अपने क्षेत्र के सहायक राजस्व अधिकारी से समन्वय बनाकर के वेंडिंग जोन का प्रस्ताव बना करके नजरी नक्शे सहित मंगलवार को शाम 4 बजे तक प्रस्तुत करेंगे।
इस बात का ध्यान रखा जाएगा की जहां पर वेंडिंग जोन बनाया जाए वहां पर किसी प्रकार का धार्मिक स्थल न हो। आसपास के लोगों को किसी प्रकार का आपत्ति भी न हो।
निगम प्रशासन भिलाई में अब कहीं पर भी खुले में मांस मछली विक्रय करने वालों पर सीधी कार्रवाई करेगा। कुछ जगहों पर निर्धारित स्थल बनाया गया है। इसके बावजूद भी स्थानीय लोगों की इच्छा के अनुसार दुकान खुल जा रही हैं जिसे रोकने सभी जोन में कार्रवाई शुरू हो गई है।
निगम प्रशासन ने कार्रवाई के लिए सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, अनिल मिश्रा, वीरेंद्र बंजारे, हेमंत माझी, वी के सैमुअल और प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी प्रसन्न तिवारी, शरद दुबे, बसंत देवांगन, बालकृष्ण नायडू के साथ समन्वय बना कार्य कर रहे हैं।