सीजी भास्कर, 06 जनवरी। नर्सिंग स्टूडेंट को तालपुरी स्थित किराये के मकान में राशन देने के बाद पिता रात में वहीं रूक गए और सुबह जामगांव आर वापसी के लिए निकले तो पार्किंग में खड़ी मोटर सायकल अज्ञात चोर ने पार कर दी थी। घटना की रिपोर्ट पर भिलाई नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
भिलाई नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि ग्राम खोला बासीन थाना जामगांव आर निवासी 52 वर्षीय गोकुल प्रसाद कोसरे जागृति उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय बटरेल मे संविदा कर्मचारी हैं। उनका लड़का पार्थिव कुमार छत्तीसगढ़ कालेज धनोरा से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है तथा तालपुरी पारिजात कालोनी बी ब्लाक क्वाटर 111सी भिलाई में किराये से रहता है। उसके घर में राशन सामान छोड़ने के लिये गोकुल 4 जनवरी को अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एके 9986 से पहुंचे और बाईक क्वाटर के नीचे खड़ी कर दी। रात अधिक होने के कारण बेटे के रुम में ही रुक गए। रविवार की सुबह रुम के बाहर निकलकर देखा तो जहां बाईक को खड़ी किया था वहां पर नहीं थी। कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल चोरी कर ले गया है। गोकुल की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।