सीजी भास्कर, 9 नवंबर। अब मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान बीएलओ (Online Voter Form India) के इंतजार की जरूरत नहीं पड़ेगी। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन गणना पत्रक भरने का विकल्प शुरू किया है। इस नई व्यवस्था से उन नागरिकों को राहत मिलेगी जो समयाभाव या स्थानांतरण के कारण बीएलओ से संपर्क नहीं कर पा रहे थे।
मतदाता अब खुद भर सकेंगे गणना पत्रक
निर्वाचन विभाग के अनुसार अब मतदाता मैनुअल के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से भी गणना पत्रक (Online Voter Registration Form) भर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने वाले नागरिकों की जानकारी की जांच जिला स्तर पर की जाएगी। यदि दी गई जानकारी सही पाई जाती है तो मतदाता का नाम स्वतः नई मतदाता सूची में दर्ज कर लिया जाएगा।
बीएलओ को रोजाना 50 फॉर्म भरवाने का लक्ष्य
गहन पुनरीक्षण के तहत प्रत्येक बीएलओ को घर-घर जाकर (BLO Voter List Update) फॉर्म भरवाने की जिम्मेदारी दी गई है। हर बीएलओ को प्रतिदिन कम से कम 50 आवेदन भरवाने का टारगेट दिया गया है। ऐसे में नौकरीपेशा या बाहर रहने वाले लोगों को कठिनाई की आशंका थी, जिसे ध्यान में रखते हुए यह ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है।
4 दिसंबर तक चलेगा पुनरीक्षण अभियान
अमलेश्वर नगर पालिका क्षेत्र में 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। बीएलओ प्रत्येक वार्ड में जाकर मतदाताओं से गणना पत्रक भरवा रहे हैं।
मतदाताओं को गणना पत्रक के साथ दो पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड की प्रति और जन्म तिथि संबंधित प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करें
निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी है कि यदि किसी मतदाता को (Online Voter Form India) भरने में दिक्कत हो, तो वे 1950 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा जिला कलेक्ट्रेट और सभी तहसील कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जहां से मार्गदर्शन और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
(Online Voter Form India) ईआरओ अधिकारियों से सीधे संपर्क करें
विधानसभा ईआरओ पदनाम संपर्क नंबर
पाटन लवकेश ध्रुव एसडीएम 9907339864
दुर्ग ग्रामीण हरवंश मिरी एसडीएम 9826120342
दुर्ग शहर अभिषेक अग्रवाल अपर कलेक्टर 9926195459
भिलाई नगर योगिता देवांगन अपर कलेक्टर 9425589514
वैशाली नगर सिल्ली थामस संयुक्त कलेक्टर 7805928971
अहिवारा सोनल डेविड एसडीएम 8877221155
(Online Voter Form India) कैसे भरें ऑनलाइन फॉर्म
भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
सर्विस सेक्शन में “Form for Voter Registration” विकल्प पर क्लिक करें।
पहली बार उपयोगकर्ता को पंजीकरण के बाद (Aadhaar Authentication) करना होगा।
फॉर्म भरने के बाद सबमिट करते ही आवेदन संबंधित कार्यालय को स्वतः भेज दिया जाएगा।
