सीजी भास्कर, 11 अक्टूबर। जयपुर समेत देश के कई हिस्सों में हाल ही में हुए तेल टैंकर हादसों (Petroleum Transport Safety) को देखते हुए रायपुर पुलिस ने अब पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस परिवहन की सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
शुक्रवार को राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना परिसर में इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें तेल कंपनियों के जिम्मेदार अधिकारियों को सुरक्षा दिशा-निर्देश (Petroleum Transport Safety) दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ठाकुर, यातायात थाना प्रभारी हरीश कुमार साहू तथा मंदिर हसौद थाना प्रभारी आशीष यादव मौजूद रहे। बैठक में एचपीसीएल, इंडियन ऑयल (Petroleum Transport Safety), अदाणी वेंचर लिमिटेड और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के प्रबंधक, ऑपरेशनल इंचार्ज और सेफ्टी अफसर शामिल हुए। अधिकारियों ने पेट्रोलियम पदार्थों के परिवहन में बरती जाने वाली सावधानियों पर जोर देते हुए 11 बिंदुओं में निर्देश जारी किए।
इनमें प्रत्येक तिमाही में सुरक्षा जांच अनिवार्य (Petroleum Transport Safety) करना, स्पीड गवर्नर और जीपीएस सिस्टम को जरूरी बनाना, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में टैंकरों का प्रवेश रोकना, रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक पेट्रोलियम पदार्थों के परिवहन पर प्रतिबंध और ड्राइवरों की नियमित स्वास्थ्य जांच जैसे अहम प्रावधान शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि इन सख्त कदमों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और तेल परिवहन से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। अधिकारी हर तीन महीने में समीक्षा करेंगे कि सभी कंपनियां तय मानकों का पालन कर रही हैं या नहीं।