नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार सुबह अफ्रीकी, कैरेबियाई और दक्षिण अमेरिकी देशों की 5 दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए। यह यात्रा 2 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक चलेगी, जिसमें वे घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य वैश्विक दक्षिणी देशों (Global South) के साथ भारत के रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करना है।
यात्रा की प्रमुख झलकियां:
- यात्रा अवधि: 2 जुलाई से 9 जुलाई 2025
- दौरे के देश: घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील, नामीबिया
- खास कार्यक्रम: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025, रियो डी जनेरियो, ब्राजील
- उद्देश्य: अंध महासागर के दोनों किनारों पर साझेदारी मजबूत करना, ब्रिक्स, अफ्रीकी यूनियन, इकोवास और कैरीकॉम जैसे बहुपक्षीय मंचों से जुड़ाव बढ़ाना
पीएम मोदी का आधिकारिक बयान:
“मुझे विश्वास है कि मेरी यह यात्रा वैश्विक दक्षिण के साथ भारत की मित्रता को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। इससे अंध महासागर के दोनों किनारों पर हमारी साझेदारी सुदृढ़ होगी और BRICS, African Union, ECOWAS और CARICOM जैसे संगठनों के साथ हमारे संबंधों में मजबूती आएगी।”
यात्रा शेड्यूल
- 02 जुलाई: रवाना होकर घाना पहुंचेंगे
- 03 जुलाई: त्रिनिदाद और टोबैगो में आधिकारिक मुलाकातें
- 04-05 जुलाई: अर्जेंटीना में द्विपक्षीय बैठकें
- 05-07 जुलाई: ब्राजील में BRICS शिखर सम्मेलन, रियो डी जनेरियो
- 07-08 जुलाई: ब्रासीलिया की राजकीय यात्रा
- 09 जुलाई: नामीबिया दौरा और भारत वापसी