सीजी भास्कर, 25 जनवरी। दुर्ग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिला अस्पताल दुर्ग के आगे नल घर के पास दो युवकों को तब धरदबोचा, जब वे गांजा बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। दोनों युवकों की घेराबंदी कर तलाशी लेने पर इनके पास से 3 किलोग्राम गांजा जब्त हुआ है।
सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान आरिफ खान पिता पीर दीन खान (19 वर्ष) निवासी गोलबजार हनीफी मस्जिद के पास राजनांदगांव तथा ईश्वर वारके उर्फ ईशु पिता स्व. भगवान दास वारके (21 वर्ष) निवासी लखोली नाका चौक न्यू हनुमान गैरेज के सामने थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव के रूप में हुई है। छ.ग. को अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ (गांजा) बेचने के मामले में घेरा बंदी कर आरोपियों को दुर्ग कोतवाली और एसीसीयू टीम ने पकड़कर कब्जे से 3.066 किलो ग्राम, दो मोबाइल जब्त किया है। आरोपीगणों का कृत्य धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध घटित करना पाये जाने पर इन्हें गिरफ्तार कर धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।