सीजी भास्कर, 20 मार्च । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Police Naxalite Encounter) जारी है। पुलिस के अनुसार, सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत इलाके में गश्त कर रही थी, तभी घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, इस अभियान में डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवान शामिल हैं। दोनों ओर से भारी गोलीबारी हो रही है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और नक्सलियों (Police Naxalite Encounter) को पीछे धकेलने की कोशिश जारी है। अभी तक किसी भी हताहत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त बल भेजे गए हैं।
गौरतलब है कि बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले नक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जाते हैं, जहां अक्सर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है। पुलिस ने आसपास के गांवों को अलर्ट कर दिया है और अभियान जारी है।