सीजी भास्कर, 27 नवंबर। प्राचार्य एजुकेशन संवर्ग में रिक्त पदों का ब्यौरा जुटाने के बाद अब लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) ने (Principal Tribal Vacancy) प्राचार्य ट्राइबल संवर्ग के रिक्त पदों की जानकारी संकलित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में डीपीआइ ने सभी संयुक्त संचालकों को पत्र जारी करते हुए निर्धारित प्रारूप में आंकड़े भेजने के निर्देश दिए हैं।
जारी निर्देशों के अनुसार एक दिसंबर 2025 की स्थिति में प्राचार्य टी संवर्ग के रिक्त पदों का विवरण तैयार कर (DPI Chhattisgarh Update) हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी के साथ पांच दिसंबर तक अनिवार्य रूप से संचालनालय भेजना होगा। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि रिक्तियों का विवरण संभागवार दिया जाए, जिसमें संभाग का नाम, जिला, विकासखंड, हाईस्कूल/हायर सेकंडरी स्कूल का नाम, यूडाइस कोड एवं प्राचार्य पद की वर्तमान स्थिति का उल्लेख अनिवार्य होगा।
सूत्रों के अनुसार प्राचार्य ई-संवर्ग के रिक्त पदों के आधार पर दावा–आपत्ति और काउंसिलिंग की प्रक्रिया जारी है। इसके बाद पदोन्नत प्राचार्यों को पदस्थापना दी जा रही है। माना जा रहा है कि अब (Tribal Principal Promotion News) टी संवर्ग में रिक्तियों का संकलन भी इसी प्रक्रिया के अगले चरण के रूप में किया जा रहा है, ताकि प्रमोशन के बाद ट्राइबल संवर्ग के प्राचार्यों को काउंसिलिंग के माध्यम से पदस्थापना दी जा सके।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निर्धारित समय सीमा में जानकारी भेजना सभी संभागीय संयुक्त संचालकों की जिम्मेदारी है। समय पर विवरण नहीं भेजे जाने पर (School Administration Updates) संबंधित इकाइयों की जवाबदेही तय की जाएगी।
